



आज कल लोग रिश्ते बनाने और तोड़ने में काफी सहज हो गए हैं। खास तौर पर बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के मामले तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता कि कब कौन किसका बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बन जाए। इन सबके बीच ‘दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड’ की खूब चर्चा हो रही है। यह लड़की एक दो नहीं बल्कि पांच हजार लड़कों को रिजेक्ट कर चुकी है। लगभग 5000 लड़कों ने 15 सवालों वाला एक फॉर्म भरा और इसके बाद उसने सभी को रिजेक्ट कर दिया। नीदरलैंड की रहने वालीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वेरा डिज्कमांस ने अपने प्रेमी की खोज के लिए 15 सवालों की एक लिस्ट तैयार की। लगभग 5000 लड़कों ने वेरा डिज्कमांस का प्रेमी बनाने की इच्छा जताई थी लेकिन हैरानी की बात है कि 5000 हजार लड़कों के आवेदन के बाद भी वेरा डिज्कमांस अकेली हैं। उन्हें अभी तक उनका हमसफर नहीं मिल सका है। वेरा डिज्कमांस फिलहाल लंदन में रह रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके सात मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। डिज्कमांस ने कहा, “मुझे लगभग 5,000 आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन उनमें से मुझे केवल तीन लड़के ही सही लगे। तीनों के साथ मैं डेट पर गई लेकिन उनमें से किसी के साथ भी रिलेशन बनाने में असफल नहीं रही। मैं अभी भी सिंगल हूं। वेरा डिज्कमांस ने कहा कि मैं इन सबके बावजूद निराश नहीं हूं क्योंकि मैं अपने इस प्रयोग को सफल मानती हूं क्योंकि मैं जो चाहती हूं, उसके बारे में स्पष्ट रूप से बता सकी और यह भी देख सकी कि कौन उस मापदंड पर खरे उतरते हैं। दिमाग में ये सवाल आना जायज है कि कैसे इस लड़की ने 5000 पुरुषों में से उन तीन को खोजा, जिनके साथ वह डेट पर गई। बॉयफ्रेंड बनने के लिए डिज्कमांस के पास अजीबोगरीब आवेदन आए। करीब 5000 आवेदन को छांटने के बाद महज तीन पत्र ऐसे मिले, जिनसे मिलने के लिए वह उत्सुक हुई लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। डिज्कमांस ने लोगों को सलाह दी कि आपको कोई देर रात को ही मैसेज करे या डेट पर जाने के लिए कहे तो इसके लिए तैयार नहीं होना चाहिए। अगर यह प्लान से पहले से बना है तो आप जा सकते हैं। ये मेरे सबसे कठोर नियमों में से एक है। 5000 लड़कों के बावजूद, वेरा अब भी अपने आदर्श साथी की तलाश में हैं, और वह अपने अनुभव से सीखते हुए खुश हैं कि वह अपनी इच्छाओं को स्पष्ट रूप से बता पाईं।