Home » क्राइम » एचआरटीसी बस में रखे लावारिस बैग से चरस की खेप बरामद, पुलिस जांच में जुटी….

एचआरटीसी बस में रखे लावारिस बैग से चरस की खेप बरामद, पुलिस जांच में जुटी….

लाइव हिमाचल/बिलासपुर: पुलिस थाना बरमाणा के तहत अलसू पुल के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में बैठे एक यात्री से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बरमाणा पुलिस ने अलसू पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से कुल्लू जा रही पंजाब रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान बस की अंतिम सीट में बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और उसने एक पैकेट सीट के नीचे फैंक दिया। जब उस पैकेट की जांच की गई तो उसमें 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जोगिंद्र सिंह निवासी गांव फागला, डाकघर मलोह व तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने की है। उन्होंने बताया कि बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी करवाई की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]