Home » धर्म » छोटी काशी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू…

छोटी काशी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू…

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश में आगामी शिवरात्रि महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।इस साल शिवरात्रि महोत्सव 26 फरवरी को मनाया जाएगा।छोटी काशी कहने जाने वाले हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां एक महीना पहले ही शुरू हो गई हैं।नगर निगम मंडी छोटी काशी मंडी में होने वाले शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर जुट गया है।नगर निगम मंडी आयुक्त एचएस राणा ने बताया, छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर विभिन्न सब कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जा रहा है और आने वाले दिनों में शहर के विभिन्न जगहों पर रंग-रोगन का काम भी शुरू हो जाएगा।इस बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लोग खुले में कूड़ा न फेंके, इसके लिए निचले इलाकों को चिन्हित कर जाली से ढका जा रहा है।”आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निगम के 60 के करीब कर्मचारी सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।मेला स्थल पर सभी दुकानदारों को कूड़ा डालने के लिए नगर निगम द्वारा डस्टबिन दिए जाएंगे।कूड़ा डस्टबिन में न डालने पर संबंधित दुकानदार को निगम द्वारा जुर्माना भी किया जाएगा।इसके अलावा इस बार भी पड्डल मैदान में आवंटित स्थल को छोड़ने से पहले संबंधित दुकानदार को अपने आसपास खुद ही साफ सफाई करनी होगी, ताकि व्यापारिक मेले के बाद मैदान को जल्द से जल्द साफ किया जा सके।मंडी शहर का दिल कहे जाने वाली इंदिरा मार्केट में बने ऐतिहासिक घंटा घर की घड़ी की सुईयां जल्द ही एक बार फिर सही समय बताती हुई नगर जाएंगी। करीब डेढ़ साल से घंटा घर की यह घड़ी खराब पड़ी है।मंडी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से ठीक एक माह पहले नगर निगम ने इस घड़ी को ठीक कराने का फैसला लिया है।आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि, “घड़ी के कुछ पुर्जें खराब हो चुके हैं, जिन्हें बाहरी राज्यों से मंगवाया गया है।इन पुर्जों को बदलने के लिए निगम ने खर्च का अनुमान लगाया है।आने वाले 3 दिनों में एतिहासिक घंटाघर की घड़ी को दुरूस्त करवा दिया जाएगा।”

Leave a Comment

[democracy id="1"]