



लाइव हिमाचल/धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार भी आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा। इस सीजन में यहां पर आईपीएल के तीन मुकाबले होंगे।उन्होंने बताया कि धर्मशाला को अच्छे मैच मिले, इसके लिए पूरी कोशिश की जाएगी। अरुण धूमल लुहणू क्रिकेट मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पिछले सीजन में धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच करवाए गए थे।वहीं इस बार कोशिश रहेगी कि यहां कम से कम तीन मैच आयोजित किए जाएं। बीते सीजन में धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। वहीं, दूसरा मैच पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरु के साथ खेला था। हजारों दर्शकों ने मैचों का लुत्फ उठाया था। अगर इस बार धर्मशाला को तीन मैच मिलते हैं तो यह न सिर्फ एचपीसीए के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी आईपीएच का रोमांच उठाने का अवसर मिलेगा। अरुण धूमल ने इसके अलावा कुछ बड़े बदलावों की खबरों का भी खंडन किया और कहा कि इस सीजन में नियमों में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. इससे यह संकेत मिलता है कि 2023 में शुरू किया गया इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा. धूमल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में संसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कुछ नया न हो, लेकिन लीग का अगला सीजन पिछले की तुलना में बेहतर होगा।