Home » खेल » टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे पिता, बेटी और बेटा एक साथ…

टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे पिता, बेटी और बेटा एक साथ…

लाइव हिमाचल/मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की भडयाल पंचायत के मलवाना गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों का चयन छठी एशियन स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मलवाना के अमर चंद वालिया और उनके दो बच्चों वरुण और वरुणिका 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत अमर चंद वालिया 40 से अधिक आयु वर्ग (56 किलोग्राम), बेटा वरुण 15 से अधिक आयु वर्ग (48 किलोग्राम) और बेटी वरुणिका 10 से अधिक आयु वर्ग (28 किलोग्राम) में भारतीय जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमर चंद वालिया ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर 2024 को कोलकाता में हुई नेशनल स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीनों ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम में अपनी जगह पक्की की। बता दें कि वरुण वालिया ने जून 2024 में इंडोनेशिया में हुई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल किया है। परिवार के तीन सदस्यों के भारतीय टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Leave a Comment