



लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन पुलिस की विशेष (SIU) की टीम ने पुलिस थाना धर्मपुर के क्षेत्र में 10 जनवरी 2025 को गशत व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि चण्डीगढ़ की तरफ से दो युवक व एक युवती एक गाड़ी में धर्मपुर की ओर आ रहे हैं जो उपरोक्त तीनों चिटटा/हैरोईन बेचने का काम करते हैं यदि इसी समय इन्हें व इनकी गाड़ी को चैक किया जाये तो भारी मात्रा में चिटटा/हैरोईन बरामद हो सकती है। इस सूचना पर विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सनवारा टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी करके उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तथा गाड़ी में बैठे दो युवक व एक युवती जिनके नाम व पते कुशल कुमार पुत्र हेत राम निवासी गांव रिहाल डा०खा० धुन्धन तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 28 वर्ष, वहीं धीरज कुमार पुत्र बाल कृष्ण निवासी गांव कवाली खडोग डा०खा० कण्डा तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष व आभा पत्नी धीरज कुमार निवासी गाव कवाली खडोग तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष को क़रीब 11 ग्राम चिटटा/हैरोईन सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने थाना धर्मपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी धीरज कुमार पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।