



लाइव हिमाचल/ऊना: उपमंडल हरोली के बाथड़ी में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मोना बाउरी पुत्र सुनील बाउरी निवासी झारखंड के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के दर्ज ब्यान में संजय बाउरी निवासी रंगामेटया जिला पूर्लिया बेस्ट बंगाल ने बताया कि पिछले काफी समय से बाथड़ी स्थित उद्योग में काम करता हूं। अपने परिवार के साथ बाथड़ी में किराये का कमरा लेकर रहता हूं। मेरा साला मोना बाउरी भी मेरे उद्योग में ही काम करता हैं और अलग क्वार्टर लेकर रहता है। सोमवार शाम को उद्योग से छुट्टी के बाद साला अपने क्वार्टर चला गया और अपने क्वार्टर आ गया। संजय बाऊरी ने बताया कि साला खाना मेरे क्वार्टर में ही खाता है। रात्रि अपने साले मोना बाउरी खाना खाने के लिए फोन किया, लेकिन फोन से कोई आवाज नहीं आई। शोर सुनकर मेन सडक़ पर गया, तो पाया कि कुछ लोग मेरे साले को उठाकर गाड़ी में डाल रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि अज्ञात वाहन युवक को टक्कर मार मौके से फरार हो गई। संजय बाऊरी अन्यों साथी संग साले को लेकर अस्पताल पहुंचा, यहां पर डॉक्टरों ने मोना बाउरी को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संदर्भ में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।