



बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। मंत्री ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए उन्हें फोन किया और जान से मारने की धमकी दी।
30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
आपको बता दें कि धमकी देने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद मंत्री ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी का पता लगाकर उसे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस ने अभी आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। बिहार पुलिस ने कहा है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को पटना लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ होगी। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने मांग की है कि इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना बताती है कि अपराधी किस तरह से फर्जी नामों का सहारा लेकर धमकियां देने की कोशिश करते हैं। बिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साबित कर दिया कि कानून और सुरक्षा तंत्र मजबूत है।