



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात और गुरुवार की सुबह हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. जिला लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर देखने को मिला है. ऊपरी शिमला में हुई बर्फबारी के कारण सड़कों में फिसलन बढ़ चुकी है. इस कारण वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. शिमला के नारकंडा क्षेत्र में फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इन सड़कों को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है. ताजा बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे 5 नारकंडा क्षेत्र में बंद है. इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. सड़क को बहाल करने के लिए यहां 2 जेसीबी मशीनें और एक डोजर को तैनात किया गया है. ट्रैफिक को सैंज से शिमला के लिए वाया लुहरी-सुनी डायवर्ट किया गया है. हालांकि, पुलिस के जवान और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़कों को बहाल करने में डटे हुए हैं. कुफरी और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर रेत डालने का कार्य किया जा रहा है. रेत डालने से सड़कों पर होने वाली फिसलन को कम किया जाता है. यहां फंसे हुए वाहनों को भी धीरे धीरे निकाला जा रहा है. बर्फबारी के दौरान सड़कों में फिसलन देखने को मिलती है. इससे सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को हिदायत दी गई है कि वह बर्फबारी के दौरान ड्राइव करने और अनचाहा सफर करने से बचें. बर्फबारी की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन शुरुआत में ही कड़े इंतजाम कर चुका है. जिला में बहुत कम समय में वाहनों की आवाजाही के लिए सड़कों को बहाल कर दिया जाता है।