



लाइव हिमाचल/सोलन:डाक मण्डल, सोलन के सौजन्य से ग्राम पंचायत छावशा में आज आधार शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी डाकघर सोलन खण्ड सपरुन के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने दी। संदीप धर्माणी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नागरिकों को आधार कार्ड सम्बन्धित सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर उपलब्ध करवाना है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकें। उन्होंने कहा कि शिविर में 65 आधार कार्ड अपडेट किए गए।उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2025 को ग्राम पंचायत तुन्दल में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा।संदीप धर्माणी ने ग्राम पंचायत तुन्दल एवं आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों से आग्रह किया कि इस शिविर का लाभ उठाएं।