Home » खेल » काजा में आइस हॉकी कप 14 जनवरी से,विधायक अनुराधा राणा करेगी शुभारंभ…

काजा में आइस हॉकी कप 14 जनवरी से,विधायक अनुराधा राणा करेगी शुभारंभ…

लाइव हिमाचल/कुल्लू: विधायक अनुराधा राणा ने काजा स्थित आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय आइस हॉकी स्पीति कप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस बार इस प्रतियोगिता में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं।लाहौल स्पीति के काजा खंड में आइस स्केटिंग गतिविधियां पिछले 5 सालों से आयोजित की जा रही हैं और पिछले वर्ष से ही यहां पर आइस हॉकी स्पीति कप प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि, ‘लाहौल स्पीति के काजा खंड में आइस स्केटिंग गतिविधियां पिछले 5 सालों से आयोजित की जा रही हैं।इसके साथ ही यहां स्पीडस स्केटिंग के अंतर्गत अंडर 8,12 और 16 आयु वर्ग के बच्चे भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और इसमें चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से युवाओं का रुझान इस खेल के प्रति बढ़ेगा और जिले के युवाओं को विभिन्न आइस स्केटिंग खेलों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।’ विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि, ‘साहसिक खेल गतिविधियों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।वर्तमान प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है।काज़ा में भी 1.50 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में जिला के अन्य स्थानों पर भी स्टेडियम विकसित करेंगे और इन स्टेडियमों के तैयार होने पर यहां के बच्चों को इसका फायदा अवश्य मिलेगा।युवाओं एवं बच्चों को खेलों में जरूर भाग लेना चाहिए। विधायक ने इस अवसर पर आइस हॉकी एसोसिएशन स्पीति को एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पहले भी विधायक ने एसोसिएशन को आइस हॉकी के सहायक उपकरणों के लिए 6 लाख की राशि प्रदान की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
WhatsApp us