Home » ताजा खबरें » मुंबई से डल्हौजी की वादियाें में घूमने आया था परिवार, अचानक हुआ हादसा….

मुंबई से डल्हौजी की वादियाें में घूमने आया था परिवार, अचानक हुआ हादसा….

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/चंबा: मुंबई से हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने आए परिवार को उस समय बड़ा झटका लग गया जब उनके परिवार के एक सदस्य की अचानक मौत हो गई। यह वाकया पेश आया है पर्यटन नगरी डल्हौजी में, जहां परिवार संग घूमने आए मुंबई के एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायण (63) निवासी ठाणे मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि नारायण 8 जनवरी को अपने परिवार के साथ डल्हौजी में घूमने के लिए पहुंचे थे लेकिन वीरवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन उन्हें नागरिक अस्पताल डल्हौजी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी लेकिन वीरवार देर रात एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन पहले डल्हौजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें चम्बा रैफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पर्यटक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के साथ परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Comment