Home » Uncategorized » पैरापिट से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत….

पैरापिट से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत….

लाइव हिमाचल/हमीरपुर: जनपद के एनआईटी क्षेत्र के समीप सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा बीती रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब धगोटा क्षेत्र का युवक अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एनआईटी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैरापिट से टकरा गई। हादसे में युवक को सिर पर गंभीर चोटें आईं।  दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धगोटा निवासी के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में बाइक की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। वहीं, मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]