Home » अंतर्राष्ट्रीय » आंदोलन कर रहे छात्रों पर पानी की बौछार और चली लाठी!कौन सुनेगा BPSC अभ्यर्थियों का दर्द….

आंदोलन कर रहे छात्रों पर पानी की बौछार और चली लाठी!कौन सुनेगा BPSC अभ्यर्थियों का दर्द….

लाइव हिमाचल/बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ली गई 70 वीं प्रारम्भिक परीक्षा को  लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. कई दिनों से छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्र अलग अलग तरीके  से विरोध दर्ज कर रहे है. कभी BPSC   दफ्तर तो कभी मुख्यमंत्री आवास मार्च निकाल कर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे है. लेकिन छात्रों को सुनने वाला कोई नहीं. सिर्फ हर बार लाठी और पानी की बौछार का सामना करना पड़ रहा है. रविवार देर शाम गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास मार्च पर निकले छात्रों पर लाठी चार्ज हुई है। बिहार लोकसेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पहले पानी की बौछार किया गया. इसके बाद भी अभ्यर्थी नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जुटे थे. जिला प्रशासन से परमिशन नहीं मिलने के बाद भी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स गांधी जी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद छात्र शाम पांच बजे सीएम आवास तक पैदल मार्च के लिए निकल गए. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया. प्रशांत किशोर को भी जेपी गोलंबर के पास ही रोक दिया गया. देर शाम मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बातचीत करने के BPSC अभ्यर्थियों को बुलाया. प्रशांत किशोर ने बताया कि छात्रों का डेलीगेशन मुख्य सचिव से बात करेगा. अगर छात्र संतुष्ट नहीं हुए तो कल फिर आंदोलन को लेकर रणनीति बनेगी. इसके बाद पीके वहां से निकल गए, लेकिन अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास डटे हुए थे. अभ्यर्थियों को पुलिस हटाने की कोशिश की.अंतिम वॉर्निंग देकर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया.  आखिर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]