Home » ताजा खबरें » गिरीपार क्षेत्र में बढ़ी ठंड, चूड़धार चोटी पर तीसरा हिमपात…

गिरीपार क्षेत्र में बढ़ी ठंड, चूड़धार चोटी पर तीसरा हिमपात…

लाइव हिमाचल/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस सीजन का तीसरा हिमपात दर्ज किया गया है। हिमपात से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है।   शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और लगभग 8 बजे के बाद चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही राजगढ़, नौहराधार, बोगधार, हरिपुरधार, संगड़ाह और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। बर्फबारी और बारिश के चलते क्षेत्र का तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है। हालांकि, यह बर्फबारी और बारिश क्षेत्र के किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इन दिनों यहां मटर, आलू, गेहूं, जौ और लहसुन जैसी फसलें लगी हुई हैं, जिन्हें यह मौसम अनुकूलता प्रदान करेगा। इसके साथ ही सेब, आड़ू, खुमानी, नाशपाती जैसे फलों के बागानों में कटिंग और मल्चिंग का काम बारिश के बाद सुचारू रूप से शुरू किया जा सकेगा। क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से पर्यटकों का आगमन भी बढ़ने की संभावना है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]