Home » ताजा खबरें » टूरिस्ट सीजन के चलते 2 जनवरी तक हाईवे पर पुलिस जवान दिन रात संभालेंगे मोर्चा …

टूरिस्ट सीजन के चलते 2 जनवरी तक हाईवे पर पुलिस जवान दिन रात संभालेंगे मोर्चा …

लाइव हिमाचल/मंडी: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद एक बार फिर टूरिस्ट सीजन जोरों पर शुरू हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली में भी हजारों की संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहें हैं। कुल्लू-मनाली पहंचने के लिए पर्यटक मंडी जिला से होकर ही गुजरते हैं, ऐसे में चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवाजाही बढ़ जाती है। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए मंडी पुलिस ने 35 जवानों की तैनाती कर दी है। इसके अवाला 28 दिसंबर को 24 और अतिरिक्त जवान इनके साथ जुड़ जाएंगे। साथ ही सभी वाहनों पर नजर बनाए रखने के लिए शहर और हाईवे पर लगातार पुलिस टीमें पेट्रोलिंग पर रहेगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हाईवे पर सुचारू रूप से ट्रैफिक चलता रहे इसके लिए हाईवे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनात की गई है। जिसमें सुंदरनगर के भवाना और मंडी से आगे 9 मील के समीप नाका भी लगाया गया है। 2 जनवरी तक यह जवान हाईवे पर दिन रात ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाले रखेगें। वहीं एएसपी सागर चंद ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ यह जवान अन्य कानून व्यवस्था पर भी पैनी नजर रखेंगेे, ताकि हुंडदंग बाजी व लड़ाई झगड़े जैसी कोई भी घटना सामने न आए। उन्होंने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से हाइवे पर सुरक्षित व अनुशासनात्मक तरीके से वाहन चलाने की अपील की है।  बता दें कि किरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी जिला में फोरलेन का कार्य चला हुआ है। मंडी शहर के 4 मील से लेकर हणोगी तक अधिकतर स्थानों पर कार्य अभी प्रगति पर है। ऐसे में टूरिस्ट सीजन के दौरान इन स्थानों पर रूक-रूक कर ट्रैफिक गुजरता है। वाहन चालक इन स्थानों पर आगे निकलने की होड़ में गलत तरीके से ओवरटेकिंग कर देतें हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]