Home » शिक्षा » हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने टेट की जारी की अस्थायी उत्तर कुंजी…..

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने टेट की जारी की अस्थायी उत्तर कुंजी…..

लाइव हिमाचल/ शिमला: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड ने उत्तर कुंजी के संबंध में किसी प्रकार की आपत्तियां दर्ज करवाए जाने के लिए अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर तक का समय दिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 से 26 नवंबर तक शास्त्री, टीजीटी कला, मेडिकल, जेबीटी, एलटी, पंजाबी, टीजीटी नॉन मेडिकल और उर्दू विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। चार विभिन्न सीरिजों में आयोजित परीक्षा की अस्थायी उत्तरकुंजी शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को जारी की। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अस्थायी उत्तर कुंजी को बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी किसी भी कार्यदिवस में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं से संबंधित उत्तर कुंजियों में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह तथ्यों के साथ 19 दिसंबर तक अनुभाग अधिकारी प्रश्नपत्र निर्धारण शाखा को बोर्ड की ई-मेल hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर भेज सकते हैं।19 दिसंबर के बाद अस्थायी उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर शिक्षा बोर्ड विचार नहीं करेगा। इसके अलावा डाक से 19 दिसंबर सांय पांच बजे तक बोर्ड कार्यालय में पहुंचने वाली आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]