



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात दिल्ली निवासी एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। जानकारी के मुताबिक थाना छोटा शिमला के अंतर्गत गियालफो हाउस स्ट्रॉबेरी हिल में अपने कमरे के अंदर रोहित इंदौरा(39) पुत्र रोहताश इंदौरा निवासी रोजवुड अपार्टमेंट द्वारका दिल्ली मृत पाया गया। मृतक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौत के कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है। फॉरेंसिक लैब जुन्गा की टीम ने भी माैके पर निरीक्षण किया है। शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी अस्पताल में करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।