 
 
		 
		 
		
लाइव हिमाचल/सोलन : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने अपना 18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। आज इस समारोह में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
 
  
  
 
वहीं स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया व स्कूल में हुई वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ दशक पूर्व कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की शुरूआत की गई थी। इस स्कूल का मूल उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम शिक्षा प्रदान करने के अलावा उन्हें नैतिक, संस्कारिक व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना हैं, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को जानकारी दी कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का बीते वर्षों की भांति इस बार भी वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों को शैक्षणिक माहौल देना और पाठ्यक्रम से जुड़ी हर तरह की जटिलताओं का समाधान करना उनकी प्राथकिता में शामिल है। इससे पहले स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिमनास्टिक, पीटी, कराटे व योग क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति दी। छात्रों ने आग के गालों से छलांग लगाकर मौजूद दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही बच्चों के पेट के ऊपर से बाइक गुजरी तो इस दृश्य को देखने के लिए अभिभावक अपनी जगहों से खड़े हो गए और तालियां बजाकर बच्चों के हौसलों की प्रशंसा की। दूसरे सत्र में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व रहता है इसलिए विद्यार्थियों को बिना समय गवाए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जीवन में एक अच्छा नागरिक बन कर देश और समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद, वाइस प्रिंसिपल पूनम ठाकुर, शिक्षकों के अलावा स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।
 
								 
								 
											 
				





