



Vidhan Sabha Chunav Results LIVE Updates: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का ऐलान होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दोनों राज्यों में मतगणना के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हरियाणा में मतगणना स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में मतगणना से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बल और एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
हरियाणा में एक फेज में तो जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में हुई वोटिंग
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में वोटिंग हुई. यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2024 को वोट डाले गए थे. वहीं हरियाणा में एक ही फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई.
8 बजे से शुरू होंगी वोटों की गिनती
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 को दोनों राज्यों में हुए मतों की काउंटिंग हो रही है और शाम तक नतीजों का ऐलान होगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के डाले गए वोटों की गिनती होगी. बता दें कि सुबह 9 बजे से शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे. हालांकि फाइनल नतीजे दोपहर बाद ही साफ हो सकेगा.
10 साल बाद हुए विधानसभा के चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि BJP और महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां कांग्रेस, BJP और AAP ने अकेले चुनाव लड़ा. ILND ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, जबकि जेजेपी (JJP) यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ चुनाव में उतरी थी.
बीजेपी-कांग्रेस किसका होगा मंगल?
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को भरोसा है कि वो तीसरी बार सत्ता पर वापसी करेगी, जबकि कांग्रेस एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित है और 10 साल में सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।
Haryana Chunav Result 2024 LIVE: गुड़गांव से बीजेपी के मुकेश शर्मा 20698 वोट से आगे
गुड़गांव में 5वें राउंड में बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे चल रहे हैं. BJP मुकेश शर्मा को 43482 वोट, निर्दलीय नवीन गोयल को 22784 मत, कांग्रेस मोहित ग्रोवर को 13694 मत मिले हैं. बता दें कि अब तक रुझानों में बीजेपी के मुकेश शर्मा 20698 मत से आगे हैं.
Election Results 2024 LIVE: इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी. मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था. कांग्रेस हवा में उड़ रही थी, लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे. आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है. इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है. पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं. कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए. कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले, लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे. देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है।