Home » Uncategorized » खेतों में धान की फसल पककर तैयार, मंडी नहीं खुलने से किसान हो रहे परेशान…

खेतों में धान की फसल पककर तैयार, मंडी नहीं खुलने से किसान हो रहे परेशान…

लाइव हिमाचल/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के अंतर्गत तहसील फतेहपुर व इंदौरा के पंजाब के साथ सटते किसानों की धान की फसल पककर तैयार है परंतु उन्हें अभी तक धान मंडी में धान की फसल बेचने की सुविधा नहीं मिल सकी है। यहां के कई किसानों ने तो अपनी धान की फसल की कटाई तक कर ली लेकिन वह मंडी में बिक्री सुविधा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि खाद्य आर्पूति विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को रियाली में मंडी शुरू करने की तिथि निर्धारित की गई है । किसानों का कहना है कि तय तिथि पहले रखनी चाहिए थी ताकि जो किसान अपनी फसल को काट चुके हैं उन्हें तो बिक्री की सुविधा मंडी में मिल जाती। रियाली के किसान अमृतवीर सिंह ने बताया कि मैं मेरे पास लगभग सौ एकड़ फसल पककर तैयार हो गई है जिसमें मैंने लगभग बीस एकड़ धान की फसल काट कर रख ली है । मुझे यह समझ नहीं आता कि अब मैं इसको बेचने के लिए कहां पर जाऊं। उनका कहना है कि मेरे पास पर्याप्त जगह तो है लेकिन धान की फसल रखे रखे खराब हो जाती है और अभी तक हिमाचल प्रदेश में अनाज मंडियां शुरू नहीं हुई है जिसके चलते मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ रियाली के ही एक और किसान कुलदीप सिंह ने बताया कि मेरे भी धान की फसल पक कर तैयार हो चुकी है । उन्होंने बताया कि उनकी ही नहीं क्षेत्र के अन्य किसानों की 70 से 80 फीसद फसल पककर तैयार हो चुकी है और कटाई के लिए बिल्कुल तैयार है। लेकिन मंडियों में अभी तक खरीद का प्रबंध न होने के कारण हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इन किसानों ने विभाग से मांग उठाई है कि तय तिथि में बदलाव किया जाए और उनकी धान की फसली की खरीद शुरु की जाए।

Leave a Comment