Home » Uncategorized » 66 प्रारंभिक पाठशालाओं में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 252 असाक्षरों ने दी परीक्षा…..

66 प्रारंभिक पाठशालाओं में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 252 असाक्षरों ने दी परीक्षा…..

लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन के शिक्षा खंड सोलन की 12 केंद्र पाठशालों के अंतर्गत आने वाली विभिन्न 66 प्रारम्भिक पाठशालों में उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 252 असाक्षरों ने दी परीक्षा यह जानकारी प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी जिला सोलन हरीराम चंदेल ने दी उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन नव भारत कार्यक्रम के तहत साक्षर हुए लोगों के लिए किया गया था। गत वर्ष वह इस वर्ष विभिन्न स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा असाक्षर लोगों की पहचान की गई थी। एवं उन सभी को NILP पोर्टल पर पंजीकृत किया गया था। इसके पश्चात उन सभी असाक्षार लोगों को स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षित किया गया एवं अब उन सभी की असेसमेंट प्रक्रिया के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन किया गया। बता दें कि यह परीक्षा अध्यापकों के द्वारा नियमों के अनुसार कारवाई गई। एवं सभी परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ इस परीक्षा को दिया।

Leave a Comment