Home » Uncategorized » जगजीत नगर पंचायत के गांव गुम्मु निवासी 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त…

जगजीत नगर पंचायत के गांव गुम्मु निवासी 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त…

सोलन : जिला सोलन की जगजीत नगर पंचायत के गांव गुम्मू के निवासी 28 वर्षीय मृतक युवक ईश्वर दत्त ने 17 सितंबर को खरपतवार नाशक दवाई ग्रामोक्ज़ोन का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। ‌‌डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुम्मु निवासी मृतक के पिता लेख राम ने पुलिस चौकी कुठाड़ को सूचना में बताया कि इसका बेटा ईश्वर दत्त पेशे‌ से ड्राईवरी का करता था, ईश्वर दत्त हर रोज अपनी टैक्सी गाड़ी को लेकर जगजीतनगर जाता था लेकिन 17-9-24 को ईश्वर दत्त अपने काम पर नहीं गया तथा करीब 1 बजे तक घर पर ही था। दिन में समय करीब 1 बजे ईश्वर दत्त घर से निकल कर घर के नीचे पार्किंग में खड़ी अपनी गाडी तक गया । शाम करीब 5.30 बजे जब इसका बड़ा बेटा काम करके पार्किंग में खड़ी अपनी भाई की टैक्सी के पास पहुँचा तो ईश्वर दत्त को गाड़ी टैक्सी में तड़पता हुआ पाया, इसके बड़े बेटे ने इसे सूचित किया । जब यह अपने बेटे की टैक्सी के पास पहुँचा तो इसने अपने बेटे से पूछने की कोशिश की कि उसने किस चीज का सेवन किया है तो इसके बेटे ईश्वर दत्त ने ईशारों में इसे बतलाया उसने खरपतवार नाशक दवाई ग्रामोक्ज़ोन का सेवन किया है । जिसके तुरन्त बाद यह व इसका बड़ा बेटा ईश्वर दत्त को ईलाज के लिए सीएचसी धर्मपुर लेकर गए , धर्मपुर से प्राथमिक उपचार के बाद ईश्वर दत्त को आर एच सोलन को रैफर किया गया तथा सोलन से ईश्वर दत्त को ईलाज के लिए आईजीएमसी शिमला को रैफर किया गया । ईलाज के दौरान शिमला में ईश्वर दत्त की मृत्यु हो गई । मृतक के पिता ने अपने बेटे ईश्वर दत्त की मौत पर कोई शक शुबह जाहिर नहीं किया है । मृतक का दाह संस्कार हो चुका है। मृतक की मौत पर किसी को कोई शक शुबह न होने के कारण आगामी कार्यवाही अधीन धारा 194 BNSS अमल में लाई जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]