Home » Uncategorized » आपकी सरकार है दम है तो कुछ ला कर दिखाओ, कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे विधायक

आपकी सरकार है दम है तो कुछ ला कर दिखाओ, कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे विधायक

मंडी : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और मंडी जिला के कांग्रेस नेताओं में इतना दम नहीं है कि वह मौजूदा समय में विकास के लिए कुछ कर सकें लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी हमने सरकार से विकास के कार्य जारी रखे हुए हैं। यह तीखा जुबानी हमला कांग्रेस नेताओं पर मंडी सदर से भाजपा विधायक व पूर्व में मंत्री रहे अनिल शर्मा ने बोला। शनिवार को उन्होंने पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा के सात दिवसीय मेले का समापन किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंडी के स्थानीय नेताओं को अनिल शर्मा ने खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां के कांग्रेस नेता आज प्रदेश में अपनी सरकार होते हुए भी कुछ नहीं करवा पा रहे हैं जोकि हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश के मुखिया और मंत्रियों से सदर हल्के में विकास कार्य जारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोकनिर्माण मंत्री को कहा कि उनकी परिवार की लड़ाई उनके साथ आर पार की जारी है। वहीं अनिल शर्मा ने भाजपा के सदस्यता अभियान से सभी को जुड़ने और सदस्यता ग्रहण करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत और मोदी की लोकप्रीयता ही है जो आज के समय में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है और जनता के आशीर्वाद से मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। वहीं मेले के सफल आयोजन और अन्य विकास कार्यों के लिए भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने लाखों की धनराशि देने की घोषणा भी की।

Leave a Comment