



शिमला: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां आज विश्व हिंदू परिषद ने हिमाचल बंद का ऐलान किया है. वहीं, संजौली और मंडी के बाद अब शिमला के सुन्नी में भी हिंदू संगठनों द्वारा अवैध निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध प्रदर्शन के समय लोगों पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सुन्नी में आज प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी सुन्नी में कड़ा पहरा लगाया है. क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. शिमला से सुन्नी जा रहे लोगों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बाहरी घुसपैठ के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की है कि बिना वेरिफिकेशन के किसी को एंट्री न दी जाए.