



सोलन: सोलन जिला के धर्मपुर ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के 17 पद खाली हैं। इन पदों को भरा जाना है। संबंधित क्षेत्र की महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 8 और 9 अक्टूबर को इंटरव्यू होंगे। जानकारी के अनुसार पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय धर्मपुर में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की छंटनी करने के बाद 10 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 8 अक्टूबर को बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत नगर परिषद् परवाणु, वृत परवाणु, सेक्टर – 5 परवाणु, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1 पद, ग्राम पंचायत सनवारा, वृत जाबली, केंद्र मंगोटी मोड़, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1 पद, ग्राम पंचायत टकसाल, वृत परवाणु, केंद्र निचला गुम्मा में, आंगनबाड़ी सहायिका का पद, ग्राम पंचायत कोट, वृत कृष्णगढ़, केंद्र सुनारडी में आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत नाहरी, वृत मुसलखाना, केंद्र गोड़ती, आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम पंचायत चामियां वृत कसौली, केंद्र बणिया में आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम पंचायत गनोल, वृत कसौली,केंद्र बांजणी में आंगनवाड़ी सहायिका पद, ग्राम पंचायत गडखल सनावर, वृत कसौली, केंद्र मोतीकोना में आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम पंचायत चम्मो, वृत जाबली, केंद्र चम्मो में आंगनवाड़ी सहायिका, ग्राम पंचायत कोटी नाम्ब, वृत जाबली, केंद्र दतयार में आंगनवाड़ी सहायिका के पद खाली है। इसके अलावा सात पर्दों के लिए 9 अक्टूबर को इंटरव्यू होंगे। इसमें चंडी, कृष्णगढ़ व खालटू में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और डकरियाणा, बोटला, खारसी व कायल मैहता में आंगनवाड़ी सहायिका के पद खाली हैं। प्रार्थी जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया जाना है, उसका नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होने के साथ ही वह हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।