Home » Uncategorized » HAS Officer Oshin Sharma: सोशल मीडिया पर हीरो-ड्यूटी में 0, हिमाचल की चर्चित HAS अफसर ओशीन शर्मा को नोटिस मिला

HAS Officer Oshin Sharma: सोशल मीडिया पर हीरो-ड्यूटी में 0, हिमाचल की चर्चित HAS अफसर ओशीन शर्मा को नोटिस मिला

सोलन: हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना महंगा पड़ा है। SDM जोगिंदर पटियाल धर्मपुर ने प्रदेश की चर्चित अधिकारी ओशिन शर्मा को नोटिस जारी किया है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखने वाली ओशिन शर्मा को काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने पर SDM धर्मपुर ने नोटिस भेजकर प्रशासनिक और जनहित से जुड़े काम में देरी की वजह पूछी है। ओशिन शर्मा मंडी के संधोल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। ओशिन शर्मा के X पर 1.8 लाख, फेसबुक पर 2,59,000और यू-ट्यूब पर 59800 फॉलोअर्स हैं। इन दिनों ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी जानकारी दे रही हैं।

HAS बनने के बाद से ही वह महिलाओं को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं। ओशिन ने बांग्लादेश से लेकर आरक्षण तक के वीडियो बनाए। मगर, डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जब उनके काम की समीक्षा की तो पता चला कि कई प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं किए जा रहे। इससे आम जनता भी परेशान है। डीसी के आदेशों पर SDM धर्मपुर ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, बीते बजट सत्र के दौरान अधिकारियों के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का मामला हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायक हंसराज उठा चुके हैं। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा था कि एक अधिकारी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। मुख्य सचिव का अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ओशिन शर्मा ने जब संधोल में तहसीलदार का पदभार संभाला तो उनकी छवि दबंग अधिकारी के तौर पर उभरी। मगर, अब उन पर काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे वजह उनका अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहना माना जा रहा है। साल 2020 बैच की HAS ओशिन शर्मा का विवाह धर्मशाला से बीजेपी के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया से हुआ था। मगर, शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने अपने पति पर सोशल मीडिया पर आकर गंभीर आरोप लगाए। विशाल नेहरिया उनके कॉलेज टाइम के दोस्त भी थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]