Home » Uncategorized » भरमौर 84 मंदिर की सड़क पर श्रद्धालुओं की गाड़ी पैराफिट से टकराई, बाल बाल बचा बड़ा हादसा होने से….

भरमौर 84 मंदिर की सड़क पर श्रद्धालुओं की गाड़ी पैराफिट से टकराई, बाल बाल बचा बड़ा हादसा होने से….

भरमौर : भरमौर पुराने बस अड्डे से चौरासी मंदिर हेलीपैड मार्ग पर एक अनियंत्रित वाहन के पैरापिट से टकरा जाने से दर्जनों लोग बाल बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब इस मार्ग पर मणिमहेश यात्रियों तथा स्थानीय लोगो की भारी भीड़ थी। हेलीपैड की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नही पहुंची। बाद में स्थानीय दुकानदारों तथा यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से वाहन को बाहर निकाला। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आजकल भरमौर में चल रही श्री मणिमहेश यात्रा तथा ऐतिहासिक चौरासी मंदिर परिसर में स्थानीय जातर मेले चल रहे हैं जिस कारण चौरासी मंदिर तथा हेलीपेड की ओर जाने वाले तंग एवम् संकरे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही किसी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि कम से कम मेले के दौरान इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपातकाल में एंबुलेंस या सरकारी वाहनों को छोड़ कर सभी वाहनों की आवाजाही बंद की जाए। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मणिमहेश यात्री अपने वाहनों को हेलीपैड तक ले जाते हैं,जो चौरासी मंदिर के मुख्य गेट बाली खड़ी चढ़ाई में अक्सर अपना नियंत्रण खो देते है,जिस कारण कई बार वाहन बैक आ जाता है,जो कभी भी किसी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है। भारी भीड़ होने के कारण नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हेलीपैड जाने वाले यात्री पैदल भी हेलीपैड तक जा सकते हैं। उन्होंने मेले के दौरान वाहनों की आवाजाही को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।

Leave a Comment