Home » Uncategorized » शिमला में बढ़ता नशे का कारोबार, शिमला पुलिस ने एक दिन में पकड़े तीन मामले…..

शिमला में बढ़ता नशे का कारोबार, शिमला पुलिस ने एक दिन में पकड़े तीन मामले…..

शिमला : पहला मामला शोधी का है जहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान, हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR69GV 7661बस में बैठे साहिल चौहान निवासी कोटखाई से बरामद किया 07.310 ग्राम चिट्टा,आईजीएमसी शिमला से एक महिला और एक व्यक्ति इंद्रा देवी निवासी करसोग जिला मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष, अनीश निवासी 248 सबलू गढ़ी रोड अमन गार्डन के पास सानिया सिटी लोनी गाजियाबाद (यूपी) उम्र 42 वर्ष के बैग से 1.100 किलोग्राम चरस/भांग* बरामद,जबकि तीसरे मामले में लालपानी बाईपास रोड शिमला में कार नंबर एचपी 52 सी 0408 ऑल्टो में बैठे शुभम निवासी गांव फयाल पोस्ट ऑफिस धारी तहसील और जिला शिमला एचपी उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 06.18 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपीयों को पकड़कर जॉच शुरु कर दी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]