Home » Uncategorized » हिमाचल में दो दिनों तक भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी, जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

हिमाचल में दो दिनों तक भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी, जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार मौसम खराब बना हुआ है. राज्य में हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को भी खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इस ऑरेंज अलर्ट के बीच राज्य में काले बादल छाए हुए हैं. हिमाचल में इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 10 अगस्त को भी खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा 15 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का भी पूर्वानुमान है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा 160.0 मिलीमीटर बारिश

बीते 24 घंटे की बात करें, तो जोगिंदरनगर में सबसे ज्यादा 160.0 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा धर्मशाला में 112.4, कटोला में 112.3, भराड़ी में 98.4, कंडाघाट में 80.0, पालमपुर में 78.2, पालमपुर में 76.0, बैजनाथ में 75.0 और कुफरी में 70.8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, रिकांगपिओ में 53.65, बजौरा में 44.4 और सेओबाग में 31.45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली. सुंदरनगर और पालमपुर में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे में कुकुमसेरी में सबसे कम 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और बजौरा में सबसे ज्यादा 33.9 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

चंबा में 32.6, धर्मशाला में 27.4, भरमौर में 26.0, कांगड़ा में 31.7, देहरा में 32.0, हमीरपुर में 31.8, ऊना में 32.6, भुंतर में 33.8, सैंज में 28.0, मनाली में 25.2, केलांग में 23.5, कुकुमसेरी में 30.0, मंडी में 30.6, सुंदरनगर में 31.7, बिलासपुर में 33.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहां, शिमला में 21.5, कसौली में 22.2, सोलन में 26.5, नाहन में 27.6, मशोबरा में 22.2, कुफरी में 20.4, धौलाकुआं में 32.1 और नारकंडा में 18.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य के अधिकतम तापमान में कोई भारी गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. इन दिनों राज्य में तापमान सामान्य चल रहा है.

Leave a Comment