



सोलन : दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-ऑप्रेटिव सोसायटी में हुई करीब 18 करोड़ की धोखाधड़ी मामले फरार चल रहे पूर्व सचिव को पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पूर्व चेयरमैन की तलाश की जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने यह जानकारी दी। एसपी के अनुसार सोसायटी के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दी सुबाथू अर्बन एनएटीसी को-ऑप्रेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सचिव अमर लाल कश्यप ने सोसायटी में 18 करोड़ रुपए से अधिक का गबन किया है। रिकाॅर्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए तत्कालीन प्रबन्ध समिति से कोई प्रस्ताव किए बिना अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों व व्यावसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी व लिमिट से ज्यादा करोड़ों रुपए का ऋण वितरित किया, जिससे सोसायटी को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है तथा इनके द्वारा समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की गई है। इससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। शिकायत मिलने पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर लिया गया। मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। वहीं आरोपी अमर लाल कश्यप ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 8 जुलाई को माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे सुनवाई के दौरान अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं फरार चल दूसरे आरोपी सुशील गर्ग की तलाश की जा रही है।