



शिमला. हिमाचल प्रदेश में 18 वीं लोकसभा (Lok Sabha Elections) के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब मंगलवार को नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से सभी मतदान केन्दों पर काउंटिग शुरू हुई है और 12 बजे तक अब रुझान आ रहे हैं और भाजपा 4-0 से आगे चल रही है. मंडी से कंगना रनौत लीड कर रही हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और शिमला से सुरेश कश्यप लीड कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी में 10 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की मतगणना की जाएगी. मंडी संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना मुख्यालय निर्वाचन अधिकारी मंडी में ही की जाएगी. इसमें ईटीपीबीएस कंप्यूटर स्कैनिंग के लिए 30 टेबल व पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए 25 टेबल लगाए जाएंगे. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय घेरे में रखा गया है. जिला में चार स्ट्रांग रूम स्थापित हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी में रखा गया था. पहला स्ट्रांग रूम मंडी के वल्लभ कॉलेज में है, जहां पर मंडी और बल्ह क्षेत्र की मशीनें रखी गई हैं. इसके अलावा, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर के चुनावी नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.