



सुंदरनगर (मंडी) : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात पुरुष और महिला मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हुआ। इसमें लगभग 500 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम गिरीश समरा ने बताया आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण शुक्रवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में विशेषकर मतदान करवाने में पोलिंग पार्टी की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में पोलिंग पार्टी में शामिल सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे रिहर्सल कार्यक्रम को गंभीरता से लें तथा किसी भी प्रकार की शंकाओं को रिहर्सल के दौरान ही दूर कर लें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई गलती न हो। इस दौरान सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया।