



सोलन: सोलन जिला पुलिस टीम ने कुमारहट्टी बायपास में आंजी के समीप चौपाल के चंबी क्षेत्र के तुईल गांव निवासी एक व्यक्ति को 502 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पत चला है कि शिमला चौपाल थाने में भी इसके खिलाफ़ हत्या से लेकर दंगा करने, घर में आग लगाने, महिलाओं से अश्लीलता, हथियार रखने आदि की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसे आज अदालत में पेश करेगी। वहीं सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम 11 अप्रैल को सोलन शहर में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुमारहट्टी बाईपास में आंजी के समीप एक व्यक्ति भरी मात्रा में चरस लेकर आया है। वह इस चरस को युवाओं को बेचने की तैयारी में है। इस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम देवेंद्र सिंह बताया। 48 वर्षीय देवेंद्र सिंह शिमला के चौपाल थाना क्षेत्र के तुई गांव का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से 502 ग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई। उसने बताया कि वह इस चरस को यहां के नशेबाजों को बेचने के लिए आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।