Home » Uncategorized » Himachal Weather: कल से बदल सकता है मौसम का मिजाज़, बर्फबारी के आसार, चलेंगी तेज हवाएं….

Himachal Weather: कल से बदल सकता है मौसम का मिजाज़, बर्फबारी के आसार, चलेंगी तेज हवाएं….

शिमलाः मौसम में असामान्य बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिससे कभी तेज धूप तो कभी भारी बारिश हो रही है. अप्रैल माह में बर्फबारी और कई असामान्य गतिविधियां भी इसके उदाहरण है. हिमाचल प्रदेश में भी एक बार फिर मौसम करवट लेगा, 13 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी. बर्फबारी और बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी, हालांकि फिलहाल प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार मौसम में बदलाव स्थानीय स्तर पर नहीं है. बल्कि, हवाओं और मौसम की वैश्विक प्रणाली में ही बदलाव देखने को मिल रहे है. जलवायु परिवर्तन इसका एक मुख्य कारण है.

13 से 15 अप्रैल तक खराब मौसम
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 13 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों जैसे चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

बीते 24 घंटों में कहां कितना तापमान
बीते 24 घंटों में ऊना में सबसे अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, तो वहीं केलांग में सबसे कम 10.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 23.0, सुंदरनगर में 32.2, कल्पा में 18.3, भुंतर में 28.0, धर्मशाला में 27.0, नाहन में 31.2, पालमपुर में 29.6, मनाली में 22.2, कांगड़ा में 32.4, मंडी में 30.8, बिलासपुर में 33.8, चंबा में 31.4 और नारकंडा में 16.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Leave a Comment

[democracy id="1"]