



नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में मायावती के भतीजे और बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। मथुरा में बीएसपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए आकाश आनंद ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में युवाओं को नौकरी तो मिली नहीं, बीजेपी ने उनके हाथ में एक कटोरा थमाया। जब बीजेपी से रोजगार और नौकरी को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का राग छेड़ देते हैं। अब कोई इनसे पूछे, जब भारत की आधी जनता मुफ्त राशन पर जी रही है तो 10 साल में कितना रोजगार दिया गया। कहां है वो बढ़ता हुआ भारत, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया? सब बीजेपी का झूठ और फरेब है। मथुरा लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी चौधरी सुरेश सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, एसपी समेत 25 राजनैतिक दलों ने बॉन्ड के माध्यम से धन्ना सेठों से हजारों करोड़ रुपये चंदा लिया, लेकिन हमारी पार्टी ने किसी धन्ना सेठ से एक रुपया भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। केवल नौजवानों के हाथ में कटोरा थमाया है। इसलिए इस बार वोट के नाम पर जनता भी उनको कटोरा ही थमाए। युवाओं को रोजगार और नौकरी के नाम भटकने का काम किया। आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज को अपने ही बीच में छिपे बहरूपियों से सावधान रहना होगा। ये आपके दुश्मन हैं, लेकिन आप पर सीधा वार नहीं करेंगे। ये बहुत समझदार हैं। कहा कि जो आपके बीच में रहते हुए मायावती का विरोध करता है और दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रशंसा करता है, उन लोगों को पहचानने की जरुरत है। ये लोग मायावती, कांशीराम, डॉ. आंबेडकर बीएसपी और संविधान के खिलाफ है।
कहा, भूखे पेट से भजन नहीं होता
आकाश ने कहा कि अगर हमारे पेट में अन्न नहीं है तो हमें धर्म से कोई मतलब नहीं। हमारा पहला धर्म हमारा रोजगार, शिक्षा है। आए दिन पेपर लीक हो जाते हैं। इससे युवाओं को निराशा होती है। सरकार को नौकरियां कैंसल करने का बहाना मिल जाता है। डिजिटल इंडिया की बात सरकार कर रही है, लेकिन स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है। बीजेपी सरकार में तीन में से एक ग्रेजुएट बेरोजगार है। तीन हजार से अधिक युवा क्लास फोर में नौकरी के लिए एप्लाई कर रहे हैं।