Home » Uncategorized » Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह ने बदला फेसबुक प्रोफाइल, मंत्री की जगह लिखा ‘हिमाचल का सेवक’

Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह ने बदला फेसबुक प्रोफाइल, मंत्री की जगह लिखा ‘हिमाचल का सेवक’

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपने फेसबुक अकाउंट से पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और विधायक को हटा दिया है। हिमाचल का सेवक एक स्लग शुरू किया है। उनका यह प्रोफाइल में बदलाव इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजनीतिक गलियारों में देखा जा रहा दूसरा एंगल

विक्रमादित्य के निर्वाचन हल्के शिमला ग्रामीण से लेकर प्रदेश भर में उनके समर्थक हिमाचल के सेवक के इस स्‍लग को आगे बढ़ते हुए इसे काफी पसंद कर रहे हैं , हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसे दूसरे एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हिमाचल में चल रहे वर्तमान राजनीतिक माहौल में इसे उनके प्रधानमंत्री मोदी की तरह प्रधान सेवक को फॉलो करते हुए हिमाचल का सेवक स्लग बदलने की बात भी की जा रही है।

सुक्‍खू से नाराज विक्रमादित्‍य?

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट से कांग्रेस में खलबली का दौर जारी है। इसी को देखते हुए भी सुक्‍खू सरकार से नाराज चल रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में उन्‍होंने इस्‍तीफा वापस ले लिया। उन्‍होंने सुक्‍खू सरकार पर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]