Home » Uncategorized » जिले में 71 ट्रांसफार्मर हुए खराब… 27 मार्ग भी बंद, पेयजल योजनाएं प्रभावित, लोगों को नहीं मिल रही राहत…

जिले में 71 ट्रांसफार्मर हुए खराब… 27 मार्ग भी बंद, पेयजल योजनाएं प्रभावित, लोगों को नहीं मिल रही राहत…

चंबा: चंबा जिले में बीते दिनों हुई भारी वर्षा व हिमपात से एक सप्ताह बाद भी लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिली है। जिले में रविवार तक 27 मार्ग तथा 71 ट्रांसफार्मर बंद रहे। इसके अलावा जिलेभर में करीब चार पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

संबंधित विभागों की ओर से मार्गों, ट्रांसफार्मरों सहित प्रभावित पेयजल योजनाओं को बहाल करने के बारे में कार्य किया जा रहा है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से व्यवस्थाओं के बहाल होने में अभी और समय लग सकता है।

रविवार तक पांच मार्ग हुए थे बहाल

रविवार तक जिले में पांच मार्गों को बहाल किया गया था। इसके अलावा चार प्रभावित पेयजल योजनाओं को भी दुरुस्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला चंबा में करीब तीन दिन तक भारी वर्षा का दौर जारी रहा था। इस दौरान जहां निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई थी।

कई ट्रांसफार्मर किए जा चुके हैं ठीक

लोगों ने प्रशासन व विभागों से मांग की है कि वर्षा व बर्फबारी के कारण बिगड़े हालात को सुधारा जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। जिले में अधिकतर मार्गों को बहाल किया जा चुका है। वहीं, कई पेयजल योजनाओं सहित ट्रांसफार्मरों को भी दुरुस्त किया जा चुका है। सभी विभाग कार्यों में जुटे हुए हैं, ताकि जल्द लोगों को राहत दी जा सके।

कहां कितने ट्रांसफार्मर बंद

चंबा 2

तीसा 12

भरमौर 5

पांगी 52

कुल-71

कहां कितनी पेयजल योजनाएं प्रभावित

डलहौजी 1

सलूणी 1

भरमौर 1

पांगी 1

कुल-4

Leave a Comment