



शिमला: हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही आज विपक्ष ने सुख सरकार के खिलाफ सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने एक बार फिर सुख सरकार को 10 गारंटियों को लेकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बीजेपी विधायक हाथ में कांग्रस के 10 गारंटिया लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वहीं, इस दौरान विपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दोस्तों पर लूट मचाने का आरोप भी लगाए।