Home » Uncategorized » मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, विस्फोट से 6 लोगों की मौत और 40 घायल….

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, विस्फोट से 6 लोगों की मौत और 40 घायल….

. 20 KM तक सहमा इलाका; धुआं-धुआं हुआ आसमान

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर 20 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग की लपटों से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। धमाके से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका बहुत जोरदार था। इस धमाके के चलते 20 किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए।

500 से 700 लोग करते थे रोजाना काम

जानकारी के अनुसार, ये फैक्ट्री मगरधा रोड के बैरागढ़ गांव में मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में 500 से 700 लोग काम करते थे और अवैध रूप से इसका संचालन हो रहा था। फैक्ट्री में हुए धमाके के वक्त भी दर्जनों लोग वहां मौजूद थे। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हरदा के लिए बैतूल से दमकल की चार गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं। भोपाल के जेपी अस्पताल में 6 पलंग का वार्ड तैयार किया गया है और डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]