



एंडोस्कोपी की मदद से युवती के पेट से निकाली 7.60 ग्राम चिट्टा की पुड़िया
शिमला: हिमाचल पुलिस द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण अपराधी पुलिस के आगे लगातार बौने साबित हो रहे हैं। हालांकि साइबर अपराधी इसी तकनीक के कारण करोडों की ठगी को अंजाम देने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर है। ब्लाइंड मर्डर के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस पेट में निगले चिट्टे को बरामद करने के सफल रही है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस इंटरनेट मीडिया के साथ साथ सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर पेट से भी निगले गए चिट्टे को बरामद करने में सफलता हासिल कर रही है। पुलिस ने अब अपने आईओ यानी जांच अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। जिसमें अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ उन्हें शातिर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल में लाई जो रही तकनीक से परिचित करवाया जा रहा है। पुलिस ने इसके लिए ऐसे अपराधियों की पहचान और उनका रिकॉर्ड तैयार किया है जो बार-बार चोरी और अन्य अपराधों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। इसके साथ हाथों के निशान और पूरा रिकॉर्ड बनाया गया है। ऐसे में एक क्लिक में सारी जानकारी शातिरों की सामने आ जाती है। यही नहीं पुलिस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। जिसमें मादक तस्करी को लेकर नाइजीरियन हिरासत में लिए गए हैं। शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी 2023 में रही जिसमें 48 घंटों में 16 लापता नाबालिगों को खोज निकाला था।इसके लिए पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इंटरनेट मीडिया में सभी के खाते खंगालने के साथ उनकी चेट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्रेक किया गया। इनके घर वाले बहुत परेशान थे।इनमें 13 नाबालिग लडकियां शामिल थी। उनकी फेसबुक चेट और उनकी मोबाइल लोकेशन यही नहीं उनके फेसबुक दोस्तों के खातों को खंगाला गया और उनकी चेट के आधार पर खोज निकाला गया। 16 अगस्त 2023 की रात को ढली पुलिस ने कार में सवार 3 युवकों व एक युवती को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस को देख युवती ने एक पुड़िया को निगल लिया। पुलिस को संदेह हुआ जिस पर उसे आईजीएमसी लेजाकर उसकी एंडोस्कोपी करवाई और पेट से 7.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवती का रिकार्ड चैक करने पर युवती के पहले भी चिट्टे के मामले में जेल जाने की बात सामने आई है।