



सोलन : जिला सोलन में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का रोड शो निकला. इससे पहले, सोलन पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. जेपी नड्डा ने सोलन के पुराने बस स्टैंड पर जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. इस अभिनंदन समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “झूठ बोलकर राजनीति नहीं चलती है, लोगों को धोखे में डालकर राजनीति नहीं होती. इसलिए देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस साफ और राजस्थान में भी बीजेपी का कमल खिल गया. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की सरकार है और ये हैट्रिक इस बात की गारंटी है कि 2024 में दिल्ली में हैट्रिक होगी और वहां भी हमारी सरकार आएगी.” इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा वहां पर उमड़ा हजूम को देखकर भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस हिमाचल वासियों से झूठे वादे किए. यही झूठे वादे राजस्थान, मध्य प्रदेश अन्य राज्यों में जाकर हिमाचल के नेताओं ने किए. लेकिन अन्य राज्यों की जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और भाजपा को जीत दिलाई. मोदी जी ने जो वादे किए, वह पूरे किए हैं. नड्डा ने अपने संबोधन में अपनी गारंटियों को भी गिनवाया और कहा कि जो गारंटियां हिमाचल में भाजपा सरकार ने दी थी, उन सभी को पूरा किया गया. उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. नड्डा बोले, आज सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि आज हर प्रदेश और देश में कमल खिल रहा है. वहीं नड्डा बोले, आज सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि आज हर प्रदेश और देश में कमल खिल रहा है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए. ना ₹1500 मिले, ना किसी के घर से गोबर उठा और ना ही फ्री बिजली मिली. सरकारी संस्थान बंद कर दिए. प्रदेश वासियों को समझ आ गया है कि कांग्रेस को जिताकर उन्होंने गलती की है, लेकिन अब वह अपनी गलती को सुधारने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. जेपी नड्डा ने कांग्रेस की भारता जोड़ो यात्रा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ो नहीं, बल्कि देश तोड़ो यात्रा निकाल रही है.