



सोलन : रोटरी मिड टाउन सोलन सिटी ने आज हॉस्पिटल सोलन में न्यूरोलॉजी में एक सुपर स्पेशलिटी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जीएमसीएच चंडीगढ़ में न्यूरोलॉजी में सहायक प्रोफेसर डॉ. इशरीन आहूजा ने मरीजों की जांच की,
वहीं इस दौरान 50 से अधिक मरीजों को रोटरी मिड टाउन सोलन क्लब के अध्यक्ष आरटीएन शशि कौल से मुफ्त परामर्श और दवाएं मिलीं। उन्होंने इस शहर में ऐसी सेवाएँ प्रदान करने के क्लब के प्रयास की सराहना भी की जो अभी भी नियमित रूप से उपलब्ध नहीं हैं और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे।