Home » Uncategorized » पुलिस की पाठशाला में एसपी हमीरपुर ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्प्रभाव…

पुलिस की पाठशाला में एसपी हमीरपुर ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्प्रभाव…

धर्मशाला : ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे से दूर की जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने नशा मुक्त हिमाचल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एप हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा लांच की गई है। इस एप के जरिये कोई भी नागरिक अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए नशा तस्करी करने वालों की जानकारी दे सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लिंग जागरूकता को लेकर भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। एसपी हमीरपुर ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामलों में भी जागरूक होने की जरूरत है। लड़कों और लड़कियों दोनों को इसमें आगे आना होगा। दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए समाज को जागरूक नागरिकों की जरूरत है। इस मौके पर ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष कुलबीर, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा, प्रिंसिपल एकेडमिक निवेदिता शर्मा व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]