



शिमला : प्रदेश में इन दिनों लगातार युवाओं में नशे की बढ़ रही लत को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में चल रही नशे की समस्या का तोड़ निकाल लिया है। नशे से निजात पाने को लेकर आज मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि हमने पुलिस विभाग को इस मामले पर खास निर्देश दिए हैं। प्रदेश की पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इसलिए हम प्रदेश में स्पेशल कमांडो फोर्स के लिए करीब 1200 भर्तियां करने जा रहे हैं।