Home » Uncategorized » E-Challan Fraud SMS: ई-चालान का SMS कैसे कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली? यहां जानें

E-Challan Fraud SMS: ई-चालान का SMS कैसे कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली? यहां जानें

देशभर में घोटाले से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। ये स्कैमर्स लोगों का पैसा चुराने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं, अब ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जिसके जरिए लोगों के अकाउंट से आसानी से पैसे पैसे उड़ाए जा रहे है।

 क्या है E challan scam

ये नया तरीका फेक ई-चालान स्कैम (fake e-challan scam) का है। इसका खुलासा डीसीपी मुख्यालय और फरीदाबाद (Faridabad) के साइबर अधिकारी हेमेंद्र कुमार मीना ने किया है। उन्होंने कहा कि अब ई-चालान पेमेंट स्कैम बढ़ने लगे हैं। इसके लिए हैकर्स पहले फर्जी मैसेज करते है। जो दिखने में बिल्कुल असली लगते है। यह एसएमएस एकदम उन चालान जैसे ही दिखते हैं जो ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) भेजती है।

बता दें कि इस मैसेज में लिखा जाता है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है और आपको जुर्माना राशि भरना होगा। साथ ही इस मैसेज में नीचे एक लिंक भी दिया जाता है जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो वो एक फर्जी वेबसाइट पर विजिट हो जाता है। कई मामले ऐसे भी सामने आए है जिसमें यूजर के लिंक पर क्लिक करते ही साइबर क्रिमिनल्स उस यूजर की डिवाइस का एक्सेस हैक कर लेते है और यूजर्स के अकाउंट से सारे पैसे चुरा लेते हैं।

ट्रैफिक पुलिस की असली और नकली वेबसाइट में अंतर जान लें

– ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक सरकारी साइट: https://echallan.parivahan.gov.in/

– नकली साइट: https://echallan.parivahan

ऐसे साइबर फ्रॉड से खुद को बचाएं

– ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जो आपको फर्जी लग रहा हो।

– फर्जी वेबसाइट और असली वेबसाइट की अच्छे से पहचान कर लें। नहीं तो स्कैमर आसानी आपके अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं।

– यदि आपको लगता है कि e-challan प्राप्त हुआ है तो सीधे यातायात पुलिस विभाग से संपर्क करें। बिना बात किए कोई भी पेमेंट न करें।

– ई-चालान का पेमेंट ट्रैफिक पुलिस विभाग की official website पर जाकर ही करें।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]