



शिमला : कांग्रेस के सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा की फेसबुक पोस्ट के बाद कांग्रेस के अंदर शुरू हुई सियासी हलचल को बीजेपी (BJP) पूरी तरह भुनाने में लगी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और सरकार आपसी खींचतान में उन्हें सत्ता दिलाने में लाने वाली जनता को भूल गई है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार को 8 महीने से ज्यादा समय हो गया है। कांग्रेस विधायक महाभारत का प्रसंग बताकर कौरवों से 5 गांव की मांग कर रहे हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि ये दुर्योधन कोन है जो उन्हें पांच गांव नहीं दे रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आज पद के लिए खींचतान चली है, जिसमें वे जनता से किए गए वादे पूरी तरह से भूल गए हैं।
महिलाओं को 1500 रुपए, किसानों से दूध व गोबर खरीदना और युवाओं को रोजगार की गारंटिया जो दी थी वो आज कहीं दिख नहीं रही है। केवल दोस्तों को ही रोजगार दिया जा रहा है जिससे इनके ही लोगों को दुःख हो रहा है। यह सरकार जनता को धोखा देकर बनी है लेकिन अब जनता के लिए काम होने चाहिए। वहीं, सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर में सभी विकास के कामों को बीजेपी की सरकार ने शुरू किया है, जिसे आगे बढ़ाना वर्तमान कि कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है।