



शिमला : अप्पर शिमला में चल रहे सेब सीजन के बीच लागतार सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। ट्रक से लदे सेबों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोग जान गंवा रहे हैं। वही बीते कल ठियोग के छेला में दम्पती की मौत के बाद अब राजधानी शिमला के उपनगर ढली में एक और सड़क हादसा पेश आया है, जहां सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पिकअप समेत तीन से चार गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसा सुबह 8 बजे के करीब शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन के समीप हुआ। ट्रक अप्पर शिमला से सेब लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। पुलिस की टीम मौके पर है।
एसएचओ ढली विरोहन नेगी ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इनकी शिनाख्त की जा रही है। लंबा जाम लगने के कारण पुलिस ने सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग की बसें वाया घणाहट्टी डायवर्ट कर दी है।