



. सीनियर सेकेंडरी स्कूल चायल ने जीती प्रतियोगिता में ऑल ओवर ट्रॉफी
कंडाघाट : सीनियर सेकेंडरी स्कूल चायल में वीवार को कंडाघाट जॉन छात्र वर्ग अंडर 14 खेलकूद मुकाबले संपन्न हुए ।
इसमें 21स्कूलों के 208 छात्र खिलाड़ी कबड्डी ,बालीवाल , खो -खो , बैडमिंटन और मार्च पास्ट जैसे खेलों में हिस्सा लिया इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल चायल ने ऑल ओवर ट्रॉफी जीती बालीवाल प्रतियोगिता का खिताब पपरोल स्कूल में जीता जबकि चायल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा । कबड्डी में कल्होग स्कूल प्रथम ,चायल दूसरे स्थान पर रहा। खो खो में डुमेहर प्रथम,छौसा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में चायल स्कूल प्रथम,और कफटु स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में चायल स्कूल प्रथम कंडाघाट स्कूल दूसरे स्थान पर रहा
खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सोलन कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर रहे।
अपने संबोधन मे उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेने और बढ़ों , माता – पिता और शिक्षकों का सम्मान करने का आह्वान किया । सीनियर सेकेंडरी स्कूल चायल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर उन्हेें 51सौ रुपए की धनराशि प्रदान की। इस जोन स्तरीय प्रतियोगिता में 41 बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ सीनियर सेकेंडरी स्कूल चायल के डीपी राजेंद्र ने सभी चयनित बच्चों को अपनी तरफ से खेल किटो को भेंट किया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य चायल कुलभूषण शर्मा , उनके स्कूल का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ , एसएमसी अध्यक्षा आशिमा ठाकुर , प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षक और छात्र खिलाड़ी और ग्राम पंचायत की प्रधान उषा शर्मा, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य रूप सिंह ठाकुर, कांग्रेसी नेता इंद्रपाल जितेंद्र ठाकुर,इंद्रसिंह,लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता चंद्र शेखर, बी डी सी सदस्य राधा देवी, सत्या देवी, मोहित, ज्ञान चंद उप प्रधान, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में चायल स्कूल के प्राध्यापक रामानंद सागर ने बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और स्वागत किया