



सोलन : जाबली तहसील कसौली जिला सोलन के गांव सूजी से 14 अप्रैल को पुलिस थाना धर्मपुर में एक महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर इस मामले में विभिन्न लोगो से पूछताछ की गई और कई नम्बरों की CDR से संबन्धित रिकार्ड का अवलोकन करने के उपरान्त गुमशुदा महिला मनीषा के हरियाणा में पाया जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर आज 29 जुलाई को उसे सोनीपत हरियाणा से बरामद कर इनके पिता के सुपुर्द करके फर्द सुपुर्ददारी तैयार की गई ।